Wednesday 6 December 2017

ईश वन्दना


ईश वन्दना

सुबह आठ बजे जब उठ कर बालकनी पर बाहर आया तो पाया कि पड़ोस के मकान में श्रीवास्तव जी के यहाँ भजन कीर्तन प्रारम्भ था | आज काफी दिनों बाद कॉलोनी में ऐसा माहौल देखने को मिला था | इतनी सुबह कॉलोनी की ज़ारी बुजुर्ग महिलायें जमा थी श्रीवास्तव जी के बारामदे में | भक्तिमय वातावरण में प्रातःकाल पंक्षियों का कलरव और भी सुहाना लग रहा था | बाहर माइक पर कॉलोनी की सारी औरतों का समवेत स्वर गूँज रहा था और थोड़ी आवाज़ मेरे कमरे तक पहुँच रही थी। नटखट श्याम मेरी चुनरी चुराये ... | मैं वापस अपने कमरे में गया और बिस्तर समेट कर अन्य दैनिक गतिविधियों में लग गया |

करीब दस बजे इस पूरे भक्तिमय वातावरण में विघ्न तब पड़ा जब एक फेरी वाले ने ठीक श्रीवास्तव जी के घर के ठीक सामने जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया - सूती पेटीकोट मात्र १०० रुपये में | दो तीन आवाज में जब कोई महिला बाहर नहीं निकली तब उसने और जोर से नया ऑफर सुनाया - सूती पेटीकोट २०० रुपये में तीन |

इस ऑफर में कम से कम इतनी शक्ति तो थी ही कि भजन कीर्तन में लिप्त लगभग सारी महिलाओं को ये बात सुनाई दे गयी | श्रीमती विमला जी ने श्रीमती गुप्ता जी को कोहनी से इशारा किया और पलक झपकते ही दोनों बाहर फेरी वाले के सामने प्रकट हो गयीं | इन दो का निकलना था कि एक-एक करके बाकी सभी महिलायें भी बाहर आने लगी | फेरीवाले को सुबह सुबह इतने सारे ग्राहकों की उम्मीद शायद ही रही हो | श्रीमती गुप्ता जी ने, जो कि सबसे पहले फेरीवाले के पास आयी थी, कहा - कपडा इतना अच्छा नहीं है कि पीस के २०० रुपये दिए जाएँ ; २०० के चार लगाओ तो कुछ सोचें | फेरीवाले ने थोड़ी ना - नुकुर की फिर तैयार हो गया | उसका राजी होना था कि सारी महिलायें बहार की ओर कूच कर गयीं और  सारी की सारी भक्ति उन २०० के चार मिलने वाले सूती पेटीकोट पर गयी | मिसेज श्रीवास्तव जी को भी तो २०० के चार पेटीकोट लेने थे सो उन्होंने भी जल्दी जल्दी कीर्तन पाठ समाप्त किया और हवन वेदी को अग्नि दे बाहर गयीं |

अब पहले पेटीकोट लिया गया फिर हवन और भजन का कार्यक्रम दोबारा आरम्भ हुआ |




©नितिन चौरसिया

No comments:

Post a Comment

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं ~ इक दीवानी लड़की है जो खुद में खोई रहती है उसकी इस मासूम अदा के एक दीवाने हम भी हैं उस दीवानी लड़की क...