Wednesday 20 December 2017

कवि तुम वो लिखना

शीर्षक : कवि तुम वो लिखना !

जब अनुनय - विनय - चीत्कार सुने न जाते हों ,
जब रह रह कर असहायों की लाशें आती हों ,
जब देश - राज्य में अशान्ति - सी छायी हो,
तब अपने अंतस की सुनना; जो कहे -
कवि तुम वो लिखना !

जब चहुँओर वीभत्स नज़ारा दिखता हो ,
जब उन्नति का कोई मार्ग नज़र न आता हो ,
जब जुगनू भी अन्धकार में खो - सा जाए ,
तब अपने अंतस की सुनना; जो कहे -
कवि तुम वो लिखना !

जब भाई से भाई का दुश्मनी नाता हो ,
जब अग्रज - अनुज का अंतर समझ न आता हो ,
जब कलह महासमर - सी तीखी हो जाए ,
तब अपने अंतस की सुनना; जो कहे -
कवि तुम वो लिखना !

जब मन अंतर्द्वंदो में उलझा जाता हो ,
जब अनुचित - उचित कहीं न देखा जाता हो ,
जब चिन्गारी इक विभीषिका - सी हो जाए ,
तब अपने अंतस की सुनना; जो कहे -
कवि तुम वो लिखना !

जब क्लेशों के मेघ उमड़ते जाते हों ,
जब शर - सम - शब्द नुकीले होते जाते हों ,
जब कलम बगावत करने पर आ जाए ,
तब अपने अंतस की सुनना; जो कहे -
कवि तुम वो लिखना !


No comments:

Post a Comment

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं ~ इक दीवानी लड़की है जो खुद में खोई रहती है उसकी इस मासूम अदा के एक दीवाने हम भी हैं उस दीवानी लड़की क...