Friday 24 November 2017

मनुज

शीर्षक - मनुज

पतवारों के साथ मनुज का साहस तो बढ़ जाता है,
पर संकट के समय मनुज का ह्रदय बहुत घबराता है,
आत्मशक्ति जागृत करने को खुद सम्बल भरना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

जैसे चलते सूर्य - चन्द्रमा - पृथ्वी अपनी धुरी पर,
 तुम भी खोजो अपनी धुरी कर्तव्यों के शुभ पथ पर,
लक्ष्य मनुज का क्या है ? इसे समझने को जलना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

दीप्तिमान रहता है अम्बर सूर्य - चन्द्र और तारों से,
जाने कितने मनुज प्रेरणा पाते हैं अवतारों से,
घनघोर घटा छायी हो तो बिजली बन तुम्हे निकलना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

है जिजीविषा जिसमे उसने हर पीड़ा ठुकराई है ,
इच्छाबल के आगे कोई शक्ति कहाँ टिक पाई है,
जब राह मुखर न हो कोई तब जुगनू - सा जलना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

जो पीर परायी जाने है और कर्तव्यों के पालक है,
आने वाली पीढ़ी के वे ही सच्चे उद्धारक हैं,
हर किरण जहाँ छुप जाती हो वो प्रकाशपुंज बनना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

धन - वैभव - यश - कीर्ति नहीं होते हैं मानव के द्योतक,
निष्ठा - भाव - वचन - सहिष्णुता - करुणा ये हैं मानवता पोषक,
मनुज अगर कहलाना है तो कुछ सद्गुण भरना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||

कीर्तिगान करती वसुंधरा युगों युगों तक उस मनु का,
जिसने जीवन दिया साथ ही दिया लक्ष्य भी जीवन का,
जीवन लक्ष्य प्राप्त करने को मार्ग उचित चुनना होगा,
जीवन है एक कठिन यात्रा मनुज तुम्हे चलना होगा ||




No comments:

Post a Comment

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं

नज़्म : उसके एक दीवाने हम भी हैं ~ इक दीवानी लड़की है जो खुद में खोई रहती है उसकी इस मासूम अदा के एक दीवाने हम भी हैं उस दीवानी लड़की क...